National: रमेश मिश्रा ने दिल्ली में चलाई साइकिल, मोटापा मुक्त भारत का संदेश | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
National: नई दिल्ली। साइकलथॉन फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI) ने फिट इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में "संडेज़ ऑन साइकल्स" का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री के "मोटापा मुक्त भारत" के दृष्टिकोण को साकार करना है।
देशभर में 35 स्थानों पर साइकलथॉन का आयोजन किया गया, जिससे फिटनेस और सक्रिय जीवन शैली का संदेश फैला। लखनऊ संस्करण में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री,भारत सरकार, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, और खेल मंत्री उत्तर प्रदेश, गिरीश चंद्र यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दिल्ली संस्करण में मुख्य अतिथि के रूप में रमेश चंद्र मिश्रा, विधायक बदलापुर, और PEFI के गणमान्य सदस्य डॉ. ए.के. बंसल (अध्यक्ष, PEFI) व डॉ. पीयूष जैन (राष्ट्रीय सचिव, PEFI) मौजूद रहे। दिल्ली में 1700 से अधिक साइक्लिंग उत्साही इस आयोजन में शामिल हुए और इसे एक बड़ी सफलता दिलाई।
![]() |
विज्ञापन |