Jaunpur News: नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए काम कर रही नगर पालिका जौनपुर | Naya Sabera Network

jaunpur-news-jaunpur-municipality-working-keeping-mind-convenience-citizens

नगर पालिका अध्यक्ष जौनपुर ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News: जौनपुर। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के विकास कार्यों का लोकार्पण नगर पालिका जौनपुर अध्यक्ष मनोरमा रामसूरत मौर्या ने किया। अध्यक्ष मनोरमा रामसूरत मौर्या ने कहा कि नगर पालिका नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निरंतर विकास कार्य कर रही है। जल निकासी, सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण से नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। हमारी प्राथमिकता हर वार्ड का समुचित विकास करना है। नगर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है। हम सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं ताकि हम जौनपुर को और अधिक विकसित बना सकें। नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा किए गए इन लोकार्पण कार्यक्रमों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी और स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। 

इसे भी पढ़ें: सुबह का नाश्ते ने कर दिया सबकुछ खाक, आग लगने से भारी नुकसान

सीसी नाली निर्माण कार्य का किया लोकार्पण 

अध्यक्ष मनोरमा रामसूरत मौर्या ने बताया कि सिपाह में भगेलूराम पार्क के सामने स्थित गली में प्रेमचंद श्रीवास्तव के मकान से सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव के मकान तक सीसी नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा, पचहटियां में आजमगढ़ मेन रोड पर राम अवतार निषाद के घर से प्रदीप त्रिपाठी एडवोकेट के घर होते हुए शिवांगी महाविद्यालय तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। मोहल्ला खरका हुसैनाबाद में स्थित बनवारी बाबा के समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया गया। यह सौंदर्यीकरण कार्य क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देगा। साथ ही, वार्ड सैदनपुर में मिर्जापुर-जौनपुर मेन रोड से मां किराना स्टोर तक सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इस सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्या, सभासद अंकित सिंह बिट्टू, पूर्व सभासद अनुज मौर्य, मनीष श्रीवास्तव, सभासद रूपा गुप्ता, रामसकल मौर्य और रिंकू मौर्य और सम्मानित जनमानस उपस्थित रहे।


S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें