Mumbai News : पालघर जिला हिंदी साहित्य समिति का होली-काव्योत्सव तालियों की गड़गड़ाहट के संपन्न | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
पालघर। पालघर जिला हिंदी साहित्य समिति द्वारा आयोजित होली काव्योत्सव आदरणीया कुसुम शर्मा, सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, सोनोपंत दांडेकर महाविद्यालय की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में क्लासिकल संगीत के साधक अनिल पोतेदार जी ने अपनी भूमिका का निर्वहन बड़ी ही सरलता-सहजता व कुशलता से करते हुए सबके मन को मोह लिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में काव्य सृजन न्यास के संस्थापक शिवप्रकाश जमदग्निपुरी व उमरौली,पालघर में स्थापित माँ शक्ति धाम के मुख्य महंत संतोष राय जी कार्यक्रम के अंत तक उपस्थित रहे। सर्च इण्डिया 24 न्यूज़ के संपादक जय प्रकाश जायसवाल की विशेष उपस्थिति रही।
दीप प्रज्ज्वलन और माँ सरस्वती की पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कुमारी कृतिका ने मधुर कण्ठ से माँ सरस्वती की वंदना गाकर उपस्थित श्रोताओं व मंचासीन सम्मानित सदस्यों की तालियाँ बटोरी। समिति के संस्थापक व अध्यक्ष अमित दुबे ने अपने संचालन में श्रोताओं को साहित्य की विविध विधाओं से परिचित कराते हुए हास्य की छटाँ बिखेरी। दुबे जी के बेहतरीन संचालन में कवि अरूप दुबे, शिव प्रकाश जमदग्निपुरी, कल्पेश यादव, सुधाकर मिश्रा, संपत उजाला, शेखर तिवारी, रेणु शुक्ला, अभय चौरसिया, शांताराम परदेशी, अवधेश विश्वकर्मा ने होली पर आधारित अपनी-अपनी कविताओं और गीतों से सबको लुभाया और अंत तक एक-दूसरे पर भारी होते रहे।स्पाइडर क्रिकेट अकादमी के संस्थापक ललित शुक्ला व सेवानिवृत्त प्राध्यापक सुधीर कुलकर्णी कार्यक्रम के अंत तक श्रोताओं को प्रोत्साहित करते रहे।
मुख्य अतिथि अनिल पोतेदार ने अपनी शास्त्रीय शैली से सबके हृदय में पल भर में ही अपना स्थान बना लिया।शास्त्रीय गीतों में होली गीत व नाट्य गीतों पर उनके अलाप को श्रोता निःशब्द हो सुनते रहे।निःसंदेह! पोतेदार जी सबके हृदय को जीत लिया।कार्यक्रम अध्यक्षा ने अपने संबोधन में साहित्य की प्रासंगिकता पर बल देते हुए साहित्य को आत्मसात् करने को कहा।समिति की महासचिव रेणु शुक्ला ने आभार ज्ञापन किया और अल्पाहार के निमंत्रण के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।