Mumbai News : फूलों की बारिश के बीच जलधारा का होली स्नेह मिलन संपन्न | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

भाईंदर। विगत कई वर्षो से होली के पहले ही होली का फुहार और एहसास दिलाने वाली सामाजिक संस्था जलधारा ने इस बार भी मीरा रोड़ मे भव्य होली स्नेह मिलन का आयोजन किया. जहाँ लोकगायक सुरेश शुक्ला और उनकी टीम की सूंदर गीत संगीत की प्रस्तुति और राधा कृष्ण की रासलीला झांकी के साथ  बड़ी संख्या मे उपस्थित लोगो ने जमकर फूलों की होली का आनंद लिया. आयोजन मे प्रमुख रूप से महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, पूर्व विधायक गीता जैन, सिद्धिविनायक ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, शिक्षाविद लल्लन तिवारी, शिवसेना जिला प्रमुख राजू भोईर, विक्रम प्रताप सिंह, मनसे प्रमुख संदीप राणे, पूर्व नगरसेवक मनोज दुबे, पूर्व नगरसेविका नीला सौन्स, स्नेहा पांडेय, नयना वसानी  सहित सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रमुख पदाधिकारी और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े गणमान्य लोग इसमें शामिल हुए.ख़ास बात ये रही की महिला दिवस पर हुए इस कार्यक्रम मे नारी शक्ति का सम्मान किया गया और महिलाओं ने इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. संस्था के प्रमुख संरक्षक भरत मिश्रा ने बताया की हम जल संरक्षण के साथ ही अपनी संस्कृति, संस्कार और पहचान को बनाये रखना चाहते है और इसलिए इस फूलों की होली के माध्यम से सामाजिक संदेश भी देते है और इसलिए अब ये होली इस शहर की पहचान बन गयी है. कार्यक्रम मे उपस्थित होली रसीकों के लिए ठंडाई और सुरुचि पूर्ण भोजन की व्यवस्था भी की गयी थी. इस आयोजन को सफल बनाने मे संस्था के सचिव सुशील मिश्रा, सत्यप्रकाश दुबे, नवीन पाठक एवं संस्था से जुड़े कई जलमित्रों का सहयोग रहा.



*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से रंगों के महापर्व होली की सभी प्रदेशवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें