Mumbai News : लोढ़ा फाउंडेशन और रोटरी क्लब द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। लोढ़ा फाउंडेशन और रोटरी क्लब ऑफ मुंबई सोबो के संयुक्त प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शारदा मंदिर स्कूल, मुंबई में महिलाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस महिला स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन लोढ़ा फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष, परमवीर चक्र अवार्ड डायरी की लेखिका एवं महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी की उपाध्यक्ष डॉ. मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा के कर-कमलों से हुआ। शिविर में 300 से अधिक महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच और परामर्श का लाभ उठाया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने महिलाओं की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की, जिसमें रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर स्क्रीनिंग, पोषण परामर्श और मानसिक स्वास्थ्य जांच शामिल थी। इसके अलावा, महिलाओं को बीमारियों की रोकथाम और समय पर इलाज के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर लोढ़ा फाउंडेशन की संस्थापक, मंजू लोढ़ा ने स्वयं उपस्थित रहकर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और नियमित जांच करवाने की प्रेरणा दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा,"एक स्वस्थ महिला ही एक सशक्त समाज की नींव रख सकती है। हम सभी को अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहना चाहिए और नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए।"


  • स्वास्थ्य शिविर से अधिक, एक सशक्तिकरण अभियान
मंजू लोढ़ा की उपस्थिति ने इस शिविर को सिर्फ एक चिकित्सा सेवा ही नहीं, बल्कि एक सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान बना दिया। इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य, पोषण और मानसिक स्वास्थ्य पर भी विशेष सत्र आयोजित किए गए, जहां विशेषज्ञों ने महिलाओं के लिए आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया। समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के प्रति संकल्प मंजू लोढ़ा ने यह सुनिश्चित किया कि महिलाओं को केवल स्वास्थ्य सेवाएं ही नहीं, बल्कि सही जानकारी और मार्गदर्शन भी मिले, जिससे वे स्वस्थ और आत्मनिर्भर जीवन जी सकें। उनके प्रयासों से महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन आ रहे हैं।



*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें