Mumbai News: हिंदी सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित फूलों की होली में शामिल हुए गणमान्य | Naya Sabera Network

Mumbai News Hindi Dignitaries participated in the Flower Holi organized by social organization Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। हिंदी सामाजिक संस्था (रजि.) द्वारा आयोजित फूलों की होली का भव्य आयोजन शानदार सफलता के साथ संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में हिंदी भाषी समाज के लोगों ने इसमें भाग लिया और इस सांस्कृतिक आयोजन को यादगार बना दिया।

फूलों की वर्षा, भक्तिमय भजनों की गूंज, रंगारंग प्रस्तुतियां और उल्लास से भरी होली—इस आयोजन ने सबका मन मोह लिया। जब फूलों की बौछार हुई, तो पूरा वातावरण भक्तिरस में डूब गया।संस्था के अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने कहा कि होली हमारे लिए सिर्फ फूलों की होली व रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और एकता का संदेश देने का अवसर है। यह आयोजन हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे  कार्यक्रम के माध्यम से समाज को जोड़ने का कार्य हम करते रहेंगे। 

Mumbai News Hindi Dignitaries participated in the Flower Holi organized by social organization Naya Sabera Network

इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया, जिनमें सिद्धिविनायक ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी, पूर्व एमएलसी चरण सिंह सप्रा, पूर्व नगरसेवक बीके तिवारी, रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर राय जी, समाजसेवी पंकज मिश्रा, शिवसेना के सचिन चौबे, समाजसेवी राजेश पांडेय, हिंदी सामना के संपादक अनिल तिवारी, बिरजू मूंदड़ा,हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे, कल्पनाथ गिरी,मंगला शुक्ला,अनिल गलगली, आशीष दुबे, सुनील जैन, वरिष्ठ पत्रकार विमल मिश्रा, समाजसेवी एवं व्यवसाई सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल थीं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति सभी पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही। प्रमुख पदाधिकारियों में संतोष तिवारी, एड. संतोष दुबे, विजय सिंह, अनिल शुक्ला, दयाशंकर सिंह, मनीष तिवारी, आर.डी. यादव, डॉ. बाबूलाल सिंह, दयाशंकर सिंह, मनीष पाठक, संजय शर्मा, अमित पाल, सौरभ गुप्ता, अखिलेश सिंह आदि शामिल रहे। महिला विंग से कविता सिंह, बबिता गुप्ता सहित अन्य महिलाओं ने भी सराहनीय योगदान दिया।


*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें