Mumbai News: बोरीवली में खुलेआम ओपन बार को लेकर महिलाओं ने कहा– FULL STOP | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए नारी सशक्तिकरण के मंत्र का प्रभाव पूरे देश में दिखाई देने लगा है। बोरीवली विधानसभा के भाजपा विधायक संजय उपाध्याय के मार्गदर्शन में महिला मोर्चा बोरीवली ने विश्व महिला दिवस के अवसर पर पुलिस को ज्ञापन देकर शराब की दुकानों के बाहर, उद्यानों या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को दिए गए ज्ञापन में महिलाओं ने साफ कहा है कि यदि खुले आम ओपन बार पर कड़ाई से रोक नहीं लगाई गई तो महिला मोर्चा से जुड़ी महिलाएं सड़क पर उतरकर आक्रामक पद्धति से आंदोलन करेंगी।