Jaunpur News : लाइटन कंपनी ने मनाया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सप्ताह | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। कामगार एवं मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सदैव अग्रसर रहने वाली बिरला सेंचुरियन एवं लाइटन कंपनी ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एक सप्ताह हेतु शुभारंभ किया। जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से दे रहे ज्ञान प्रशिक्षित शिक्षक सुरक्षा विभाग की अहम भूमिका है। रिपोर्टर के अनुसार पूछे जाने पर सभी कामगारों एवं मजदूरों ने सुरक्षा प्रशिक्षण को लेकर खुशी जताई।
उक्त प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेश कुमार, सेफ्टी मैनेजर सचिन राजभर, डॉ नीरज यादव,सेफ्टी एग्जीक्यूटिव विट्ठल धूमक, जूनियर सेफ्टी एग्जीक्यूटिव कमल शर्मा,एजीएम बिरला नियारा हरीश खान उपस्थित थे। मजदूरों के मनोरंजन हेतु दुक्कड़ डांस का भी आयोजन किया गया।सुरक्षा की दृष्टि से मेडिकल जांच सहित रक्तदान शिविर का आयोजन जीवन सहारा लैब के संयोजन में दीपक फाऊंडेशन डॉक्टर देवांग शाह द्वारा किया गया।साथ-साथ मजदूरों का एच आई वी जांच किया गया तथा फायर फाइटिंग प्रशिक्षण दिया गया।यह आयोजन 4 मार्च से अनवरत जारी है आगामी 11 मार्च 2025 तक चलने वाला है इसका समापन भव्य तरीके से किया जाना है।