Jaunpur News: तहसीलदार ने अपनी निगरानी में कराई फसल कटिंग | Naya Sabera Network
अरशद हाशमी @ नया सवेरा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसीलदार मड़ियाहूं नितिन कुमार सिंह ने राजस्व, कृषि व बीमा की संयुक्त टीम के साथ संबंधित किसानों की मौजूदगी में फसल की औसत पैदावार जानने के लिए गेहूं की फसल का क्रॉप कटिंग कराया। सोमवार को वह क्षेत्र के सरौना गांव पहुंचकर गेहूं फसल की क्राप कटिंग कराने के बाद पैदावार प्रतिशत का आंकड़ा तैयार किया। उन्होंने एक डिसमिल रकबे की क्रॉप कटिंग कराई। उसके हिसाब से गेहूं की फसल की पैदावार 45.5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर आई। उन्होंने बताया कि क्राप कटिंग से फसल की पैदावार परखी जा रही है। इसी के आधार पर बीमा कंपनी किसानों को लाभ देगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल व किसान मौजूद रहे।
विज्ञापन |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news