Jaunpur News: जलालपुर में ईद मिलन समारोह का आयोजन | Naya Sabera Network
रामाज्ञा यादव @ नया सवेरा
जलालपुर, जौनपुर। ईद के पावन पर्व पर सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोगों का ईदगाह खुदाबक्स में बदस्तूर आने का सिलसिला जारी रहा। वहीं सुबह मौलाना रहमत अली साहब के सानिध्य में हजारों की तादात में ईद की नमाज अदा की गई। वहीं गंगा जमुनी की तहजीब कायम करते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता पिन्टू तथा महिमापुर ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता चिन्टू के नये आवास एवं कार्यालय पर सरकारी हास्पिटल के बगल ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भारी तादात में दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया और एक दूसरे के गले मिलकर नवरात्रि एवं ईद की बधाई दिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पत्रकार संघ जौनपुर के प्रचार मंत्री गुलजार अली, अंजुमन गुलामे मुस्तफा कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सोहराब, रियाज अहमद, दिलसाद, मुख्तार सकील, इमामुल हक, मोहम्मद जहीर, संकठा, रतन मौर्य, छेद महाजन, साहब लाल, सोहराब के अलावा हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन |