Jaunpur News: कक्षा में रोल प्ले व पोस्टर से बढ़ती है रोचकता : प्राचार्य | Naya Sabera Network

डायट जौनपुर में स्टोरी टाइम तथा रोल प्ले का महत्व और कक्षा में पोस्टर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण स्थान जौनपुर एवं ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया (HPPI) के संयुक्त तत्वावधान में “स्टोरी टाइम तथा रोल प्ले का महत्व और कक्षा में पोस्टर” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डायट, जौनपुर में उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल उत्तरगाँवा डॉ. रवीन्द्रनाथ प्रवक्ता, नीरज मणि तिवारी, धर्मेन्द्र कुमार एवं एच. पी. पी. आई.  के टीम लीडर डॉ. चन्द्रशेखर के द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें जौनपुर जिले के पाँच विकास खण्डों (धर्मापुर, सिरकोनी, सिकरारा, मुफ्तीगंज एवं करंजाकला) में से 50 प्राथमिक विद्यालयों के कुल 50 सहायक अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कक्षा-कक्ष शिक्षण को प्रभावी एवं रुचिकर बनाने के लिए कहानी कहने, दृश्यमान रूप से कहानी कहने एवं पोस्टर्स की उपयोगिता और पोस्टर का निर्माण करते समय ध्यान रखने योग्य बातों पर विचार-विमर्श कर समझ विकसित करना था। 

कहानी कहने की तकनीक के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी

प्रशिक्षण के दौरान ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया जौनपुर के मास्टर ट्रेनर ब्रजबंधु साहू द्वारा वाचिक एवं दृश्यात्मक रूप से कहानी कहने की तकनीक के बारे में विस्तार से बताने के साथ-साथ समूह में गतिविधि भी करवाया गया। इसके पश्चात् ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के टीम लीडर डॉ. चन्द्रशेखर एवं श्री गगन चन्द्र गौतम द्वारा अनेक समूह गतिविधियों एवं वीडियो के माध्यम से सभी सहायक अध्यापकों की समझ को बढ़ाने के साथ ही साथ उन्होंने कक्षा-कक्ष शिक्षण को प्रभावी एवं रुचिकर बनाने के लिए दृश्यमान रूप से कहानी कहने एवं कहानी के विभिन्न तरीकों पर चर्चा किया गया। कहानी निर्माण करते समय ध्यान रखने वाली बातों पर चर्चा की गयी। गतिविधि के माध्यम से कहानी का निर्माण भी करवाया गया। एक कहानी मौखिक रूप से और दूसरी कहानी चित्रों के माध्यम से निर्मित करवाया गया, तत्पश्चात पोस्टर्स का निर्माण करना, पोस्टर्स की उपयोगिता और पोस्टर का निर्माण करते समय ध्यान रखने योग्य बातों पर चर्चा किया गया। 

प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाणपत्र

बच्चों की भाषा के विकास करने के लिए कॉमिक्स एवं कहानियों की क्या भूमिका है? इस पर भी विचार-विमर्श किया गया और नये-नये कॉमिक्स एवं कहानियों के निर्माण की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गयी। अंत में डायट प्राचार्य के द्वारा प्रतिभागियों से प्रतिपुष्टि लेते हुए उनको अपने विद्यालयों में इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को लागू करने के लिए प्रेरित किया गया तथा उनके कर कमलों द्वारा सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया। प्रशिक्षण की समाप्ति पर ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया जौनपुर के टीम लीडर डॉ. चन्द्रशेखर ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यशाला में एवं अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने की अपेक्षा व्यक्त की। इस अवसर पर डायट के सभी प्रवक्ता गण, विकास खण्ड के मेंटर एवं ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के अनुराग सिंह, सुभाषचन्द्र एवं अतुल सिंह उपस्थित रहे।


Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें