Jaunpur News: देवी मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Crowds of devotees gathered in goddess temples | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों का भारी जनसैलाब देखा गया। इस दौरान देवी मंदिरों में आरती पचरा, देवी गीत से गूंजता रहा। बताते हैं कि नगर के पुरानीबाजार में स्थित दक्षिणी मुखी काली जी के मंदिर पर सुबह से भक्तों का जनसैलाब देखा गया। भक्त अपने हाथों में मातारानी के पूजन की सामाग्री लेकर पंक्ति में होकर अपने बारी का इंतजार करते हुए मातारानी के जयकारे लगाते रहे जिसके चलते मातारानी के जयकारे से नगर गुंजायमान रहा। इस नगर के देवनगर में स्थित चौरा माता मंदिर, सराययुसुफ में स्थित मां शीतला माता मंदिर, छाछो गांव में स्थित मां शेरावाली मंदिर सहित अन्य मन्दिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ देखी गई। इस दौरान मन्दिरों पर आरती, भजन, देवी गीत एवं पचरा से गूंजता रहा।


*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें