Jaunpur News : रोज़ा इफ्तार करवाना बहुत बड़े पुण्य का कार्य : डॉ. सैफ़ हुसैन खान | Naya Sabera Network

हॉस्पिटल में रोज़ा इफ़्तार का आयोजन

अजवद क़ासमी

Jaunpur News : नगर के मोहल्ला उमरपुर में स्थित जीएचके हॉस्पिटल में डॉ. सैफ़ हुसैन खान इंचार्ज ब्लड बैंक ज़िला अस्पताल एवं डॉ. अम्बर खान वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ ने एक रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया जिसमें नगर की अहम शख़्सियतों ने शिरकत किया। रोज़ा इफ़्तार करने के बाद लोगों ने मौलाना जावेद की इमामत में नमाज़ ए मग़रिब अदा की। उसके बाद देश में अमन व भाईचारा के लिये दुआएं मांगी गईं।

Jaunpur News : Organising Roza Iftar is a very pious act : Dr. Saif Hussain Khan | Naya Sabera Network

बहुत ही ठंडे पानी और कोल्ड ड्रिंक्स से बचें रोजेदार

इस अवसर पर डॉ. सैफ़ खान ने रमज़ान तथा रोज़े की अहमियत बताते हुए कहा कि रमज़ान के महीने में रोज़ेदार को रोज़ा इफ्तार करवाना बहुत बड़े पुण्य का कार्य है और साथ ही बताया कि रोज़ेदार पूरे दिन भूखे प्यासे रहते हैं इफ़्तार के समय उन्हें बहुत ही ठंडे पानी और कोल्ड ड्रिंक्स से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें  : जौनपुर की कई हस्तियों का सम्मान करने जा रहा जिला प्रशासन

इफ़्तार के बाद तुरंत सिगरेट के सेवन से बचें

इस अवसर पर डॉ. सैफ़ खान ने कहा कि बहुत से लोग इफ़्तार करने के बाद तुरंत सिगरेट आदि का सेवन करने लगते हैं, जिससे स्वास्थ्य पर बुरे प्रभाव पड़ते हैं। इफ़्तार में डॉ. मोहम्मद चांद बागवान, डॉ. फ़ैज़ अहमद, डॉ. फ़हीम खान, डॉ. शफीक अहमद, डॉ. इम्तियाज़, डॉ. एए जाफ़री, डॉ. अरीबुज़ज़मा, डॉ. यूसुफ़ अंसारी, डॉ. नोमान खान, डॉ. सरफ़राज़ खान, अलमास अहमद सिद्दीक़ी, आरिफ़ खान शहर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, डॉ. मोईन खान, डॉ. क़मर अब्बास, डॉ. हैदर अब्बास, इमरान बंटी ज़िलाध्यक्ष AIMIM, मज़हर आसिफ़, सद्दाम हुसैन सदर मरकज़ी सीरी कमेटी, जमाल हाशमी, सलमान शेख़, डॉ. अब्बासी, क़ाज़ी फ़ैज़ अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें