Jaunpur News : जहां कोई नहीं, वहां सरकार आपके साथ... | Naya Savera Network
- प्रदेश में हो चुकी है 4 लाख शादियां
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामूहिक विवाह का कार्यक्रम प्रधानमंत्री के ’सबका साथ-सबका विकास’ के भाव को नई ऊंचाई प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि विकास की कोई सीमा नहीं हो सकती। यह हर मनुष्य की आवश्यकता के अनुरूप और उनके जीवन में उत्साह व उमंग का भाव पैदा करने वाला होना चाहिए। डबल इंजन सरकार इसी भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ गरीब, गांव, किसान, युवा, महिला समेत समाज के प्रत्येक तबके को उपलब्ध कराती है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आदि कार्यक्रम लोकमंगल के भाव के साथ समाज के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का माध्यम है। ’जहां कोई नहीं, वहां सरकार आपके साथ’ के भाव के साथ कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शाही किला में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के तहत 1001 जोड़ों के विवाह में सम्मलित हुए। मुख्यमंत्री ने नवदंपतियों पर पुष्पवर्षा कर उनके वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की तथा उनके परिवारजन को भी शुभकामना दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर स्नेहा-अंकुश, अमीना निशा-शौकत शेख, रंजना-शुभम, सीसम-विकास, सुषमा पाल-विकास को उपहार स्वरूप अपने हाथों से प्रमाण पत्र व चांदी की पायल भेंट की।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News