Jaunpur News : दौड़ में ककोहिया की सृष्टि व आयुषी ने मारी बाजी | Naya Savera Network
- जलपरी मैदान में ब्लाक स्तरीय खेलमहाकुंभ में दिखी प्रतिभाएं
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से बुधवार को क्षेत्र के खानापट्टी गांव के जलपरी मैदान पर आयोजित ब्लाक स्तरीय खेलमहाकुम्भ में क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के बालिका वर्ग सौ दौड़ में बसंत विद्यापीठ ककोहिया की सृष्टि 200 मीटर दौड़ में आयुषी प्रथम स्थान पर रही जबकि सिकंदरा की पूजा यादव व सादात बिंदुली की राधिका दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह बालक वर्ग सौ मीटर दौड़ में कंपोजिट स्कूल अलीगंज के लकी कुमार व 200 मीटर दौड़ में रामा ने बाजी मारी, जबकि सिकन्दरा के अम्बुज शर्मा व लखौआ के आर्यन यादव को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा जबकि लंबीकूद में लखौआ के आर्यन ने बाजी मारी।
गोला फेंक में यूपीएस बढ़ौली के सत्यम गौतम प्रथम स्थान पर व बांकी के शिवकांत दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह खोखो बालिका वर्ग में ककोहिया की टीम प्रथम व भुईला की टीम दूसरे स्थान पर रही जबकि बालक वर्ग में बढ़ौली अहीरान प्रथम व अलीगंज की टीम को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। कबड्डी में बालक वर्ग में डीहजहनिया व बालिका वर्ग में सिकंदरा की टीम विजयी रही।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संजय सिंह व उनके प्रतिनिधि धीरू सिंह ने 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह, जूनियर संघ के सुशील उपाध्याय, मयेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, अभिषेक यादव, आलोक यादव, बीडीसी रजनीश सिंह, जितेंद्र सिंह, सचिव प्रदीप शंकर श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव, बीईओ अजीत कुमार सिंह, नोडल व दिव्यांग जन अधिकारी दिव्या शुक्ला, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रविप्रकाश यादव, विनय सिंह जिला कृषि अधिकारी को माल्यार्पण व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किए।
इससे पूर्व प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागतगीत का मनोहारी प्रस्तुतिकरण किया गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ने प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किए।
खेल व व्यायाम शिक्षक विनय सिंह, रामचंद्र यादव, प्रदीप कुमार, सरिता विश्वकर्मा, प्रियंका यादव, टीएन यादव, प्रताप यादव, शुभेन्द्र सिंह, विमल यादव व सेवानिवृत्त शिक्षक राष्ट्रपति पदक से सम्मानित लल्लन उपाध्याय आदि सक्रिय रहे। संचालन प्रधानाध्यापक सुनील सिंह ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News