Jaunpur News : मस्जिदों में तरावीह का सिलसिला जारी | Naya Savera Network
- रोजेदारों को कराया इफ्तार, मांगी दुआएं
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सोमवार को माहे रमजान की 2 तारीख को शहर की मस्जिदों में नमाज अदा की गई तो वहीं रात्रि में अटाला मस्जिद, शाही पुल स्थित मस्जिद, किला गेट, लाल दरवाजा, बड़ी मस्जिद, सिपाह, बलुआघाट सहित अन्य प्रमुख मस्जिदों में सुन्नी समुदाय के लोगों ने तरावीह पढ़कर खुदा से दुआएं मांगी। बाजारों में भी रमजान की रौनक साफ दिखाई पड़ रही है जहां खजूर की दुकानों पर रोजेदारों की भीड़ नजर आयी तो वहीं दूध, दही, ब्रेड सहित अन्य सामाग्रियों को लेने के लिए लोगों की भीड़ दुकानों पर दिखी। खुशनुमा मौसम के चलते रोजेदारों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है।
शहर के बलुआघाट, पुरानी बाजार, मुफ्ती मोहल्ला, मुल्ला टोला, शिया जामा मस्जिद, ताड़तला, कटघरा, सिपाह में जहां मगरीब व ईशा की नमाज मौलानाओं ने बजमात अदा कराई तो वहीं एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार कर मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं भी मांगी। शिया धर्म गुरु मौलाना महफुजूल हसन खान ने कहा कि इस पवित्र माह में इंसान अपने गुनाहों की तौबा करता है तो अल्लाह उसे माफ कर देता है और इसी पाक महीने में कुराने शरीफ दुनिया में नाजिल हुई थी। यही वजह है कि लोग रहमतों और बरकतों के इस महीने में इबादत करके दुनिया के साथ-साथ आखरत में भी अपनी जगह बनाने में लगे रहते हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News