Jaunpur News : मस्जिदों में तरावीह का सिलसिला जारी | Naya Savera Network

  • रोजेदारों को कराया इफ्तार, मांगी दुआएं

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सोमवार को माहे रमजान की 2 तारीख को शहर की मस्जिदों में नमाज अदा की गई तो वहीं रात्रि में अटाला मस्जिद, शाही पुल स्थित मस्जिद, किला गेट, लाल दरवाजा, बड़ी मस्जिद, सिपाह, बलुआघाट सहित अन्य प्रमुख मस्जिदों में सुन्नी समुदाय के लोगों ने तरावीह पढ़कर खुदा से दुआएं मांगी। बाजारों में भी रमजान की रौनक साफ दिखाई पड़ रही है जहां खजूर की दुकानों पर रोजेदारों की भीड़ नजर आयी तो वहीं दूध, दही, ब्रेड सहित अन्य सामाग्रियों को लेने के लिए लोगों की भीड़ दुकानों पर दिखी। खुशनुमा मौसम के चलते रोजेदारों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है।


शहर के बलुआघाट, पुरानी बाजार, मुफ्ती मोहल्ला, मुल्ला टोला, शिया जामा मस्जिद, ताड़तला, कटघरा, सिपाह में जहां मगरीब व ईशा की नमाज मौलानाओं ने बजमात अदा कराई तो वहीं एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार कर मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं भी मांगी। शिया धर्म गुरु मौलाना महफुजूल हसन खान ने कहा कि इस पवित्र माह में इंसान अपने गुनाहों की तौबा करता है तो अल्लाह उसे माफ कर देता है और इसी पाक महीने में कुराने शरीफ दुनिया में नाजिल हुई थी। यही वजह है कि लोग रहमतों और बरकतों के इस महीने में इबादत करके दुनिया के साथ-साथ आखरत में भी अपनी जगह बनाने में लगे रहते हैं।



*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से रंगों के महापर्व होली की सभी प्रदेशवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad

*1 ₹ सस्ता-1₹ सस्ता | इंडियन ऑयल (Indian Oil) | पायें अब मार्केट से 1₹ सस्ता पेट्रोल व डीजल | 200 Rs. के ऊपर पेट्रोल एवं 1000 Rs.के ऊपर डीजल की खरीद पर 15 का डिस्काउंट|  प्रभा फिलिंग स्टेशन सुन्दर नगर- जौनपुर  | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें