Jaunpur News : प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी... | Naya Savera Network
- धूमधाम से मनाया गया 32वां माँ शारदा श्रृंगार महोत्सव
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के शास्त्री नगर (परमानतपुर) स्थित मां शारदा शक्तिपीठ मैहर मंदिर में 32वां माँ शारदा श्रृंगार महोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दो दिवसीय महोत्सव ने जौनपुर में मां शारदा शक्तिपीठ की आध्यात्मिक चेतना का विस्तार किया जहाँ माता के दर्शन और प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।
मंदिर परिसर में देवी-देवताओं की दिव्य झांकियां और सनातन संस्कृति के प्रचार हेतु पूर्वांचल के प्रमुख कलाकारों ने भजन और भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां दीं। ट्रस्ट परिवार की वरिष्ठ महिला ने भक्ति संगीत कार्यक्रम के प्रारम्भ में मां शारदा के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित किया।
कलाकारों में राहुल पाठक, सविता पाठक, गुलाब रही, आशीष पाठक अमृत, सविता अंशुमान, अवधेश पाठक, कुसुमलता, राजेंद्र राज, दीपक पाठक सहित अन्य शामिल थे। श्रद्धालुओं ने इन भक्ति गीतों पर तालियां बजाकर आनन्द लिया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र जायसवाल ने किया।
महोत्सव के आयोजक और ट्रस्टी रविकांत जायसवाल ने सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। अखण्ड रामायण पाठ के बाद महोत्सव के दूसरे दिन माता की मंगला आरती के साथ 56 भोगों से माता का श्रृंगार हुआ।
हजारों श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे में माता का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर की सजावट फूल-मालाओं और विद्युत झालरों से की गई थी जिससे उसकी भव्यता और भी बढ़ गयी।
महोत्सव में शामिल गायकों और वाद्य यंत्र कलाकारों को ट्रस्टी परिवार से सुशील जायसवाल ने परिजन के साथ माता की चुनरी और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार के आशुतोष जायसवाल, राजीव जायसवाल, विजय जायसवाल, कवि जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News