Jaunpur News : शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित रहते थे काशी प्रसाद : सीमा | Naya Savera Network
- राज्यसभा सांसद ने पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक और सेवानिवृत्त डीआईजी काशी प्रसाद त्रिपाठी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने त्रिपाठी जी के जीवन से जुड़े प्रसंगों का बताते हुए कहा कि त्रिपाठी जी शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित रहते थे। इस कारण यह कहना ग़लत नहीं होगा कि त्रिपाठी जी सुजानगंज क्षेत्र के महामना मदनमोहन मालवीय थे तथा आगे उन्होंने बताया कि त्रिपाठी जी अत्यंत ही विनम्र स्वभाव के थे और विनम्रता ही इंसान का सबसे बड़ा आभूषण है।
इसके पहले कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व मंडलायुक्त रामसूरत द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी तथा पूर्व प्रधानाचार्य इंदु प्रकाश त्रिपाठी ने भी त्रिपाठी जी के जीवन से जुड़े अनेक प्रेरणादायक प्रसंगों को लोगों के सम्मुख बताया। कार्यक्रम में लाल बिहारी त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, डॉ लाल बहादुर यादव, डा. जितेंद्र चौबे, लालता प्रसाद त्रिपाठी, सुधीर त्रिपाठी, सिम्मी चौबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार उपाध्याय ने किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश पाण्डेय ने सभी के अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News