Jaunpur News : राष्ट्र सेवाभाव एवं भाईचारा है राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रथम उद्देश्य: प्रो.मनोज | Naya Sabera Network

Jaunpur News Nation service and brotherhood is the first objective of National Service Scheme Prof. Manoj Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News :जौनपुर। सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस पर प्रातः 10:00 बजे यातायात रैली निकाले जाने के बाद कार्यक्रम के अगले चरण में तिलक धारी महाविद्यालय के प्रोफेसर मनोज सिंह कृषि विज्ञान विभाग को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। 

*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
विज्ञापन

उन्होंने शिविरार्थियों को साक्षरता,सामाजिक समस्याएं सहभागिता,राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य,सेवा भाव,भाईचारा जैसे गुणों को अपने जीवन में उतारने की नसीहत दी। विशिष्ट अतिथि डॉ. माया सिंह ने शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के लाभ एवं विपरीत परिस्थितियों में हार न मानने की सीख दी। डा. विपिन कुमार सिंह ने बच्चों को अनुशासित रहने वह कौशल के विकास पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया ।डॉ. जितेश सिंह ने विभिन्न वैज्ञानिकों के जीवन से संबंधित घटना और कठिनाइयों  पर प्रकाश डाला व स्वामी विवेकानंद के उठो और जागो वाक्य पर आधारित जीवन को जीने की सीख दी । कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशारानी (वरिष्ठ), डॉ प्रशांत त्रिवेदी, डॉ विजय लक्ष्मी, डॉ विजयलक्ष्मी सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और डॉ अनुराग चौधरी ने किया। मंच का संचालन डॉ प्रशांत त्रिवेदी ने किया।





नया सबेरा का चैनल JOIN करें