Jaunpur News : विलंब से चल रही हैं मरुधर एक्सप्रेस, यात्री परेशान | Naya Sabera Network

Jaunpur News Marudhar Express is running late, passengers are upset Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News : जौनपुर। 14854 जोधपुर से वाराणसी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस जौनपुर जंक्शन प्लेटफार्म दो पर 7:45 बजे आने के बाद 9:19 चलाई गई बाबतपुर, वाराणसी के लिए।  वहीं यात्री हल्कान व परेशान रहे। बताया जाता है कि जफराबाद व जलालपुर स्टेशन पर रेलवे कार्य के चलते ब्लॉक के कारण गाड़ियों को कंट्रोल कर चलाई गई। इसी क्रम में 22418 नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली महामना एक्सप्रेस भी जौनपुर सिटी से विलंब होके वाराणसी को गई। जबकि गाड़ियां अपने निर्धारित समय से चल रही थी, लेकिन ब्लॉक के कारण गाड़ियों को स्टेशनों पर रोक कर देरी से छोड़ी गई।

इसे भी पढ़ें: पुलिस प्रशासन व व्यापारी का चोली दामन का साथ : सीओ सिटी

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें