Jaunpur News : खेलो इण्डिया (Khelo India) के अस्मिता संस्करण में जिले के खिलाड़ियों का वर्चस्व | Naya Savera Network

  • लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयाजित की गई थी प्रतियोगिता

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। युवा मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत खेलो इंडिया ताइक्वांडो के अस्मिता संस्करण में जिले के एएस ताईक्वान्डो क्लब महाराणा प्रताप इण्डोर हाल टी.डी. कालेज के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कई पदक अर्जित किये। यह लीग केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय, खेले इंण्डिया ओर भारतीय खेल प्राधिकरण की देखरेख में ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इण्डिया और उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन ने लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में आयोजित की। 

Jaunpur News : खेलो इण्डिया (Khelo India) के अस्मिता संस्करण में जिले के खिलाड़ियों का वर्चस्व | Naya Savera Network

बताते चलें कि भारत सरकार एवं युवा मामलों के मंत्रालय कि यह प्रतियोगिता वूमेंस लीग के नाम से जानी जाती है। जिसमें 15 से 17 वर्ष व 17 वर्ष के उपर केवल महिलाओं का प्रतिभाग होता है। कोच आशुतोष सिंह एड. ने बताया कि क्लब कि तरफ से रिया यादव ने जूनियर आयु वर्ग के अण्डर 49 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। रिया 1 प्वाइंट से स्वर्ण से दूर रह गईं। इसी आयु वर्ग में अंशिका यादव ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया परन्तु पदक से एक कदम दूर रहीं। सीनियर आयु वर्ग के अण्डर 46 किलो भार वर्ग में जागृती सिंह ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इसी आयु वर्ग के अण्डर 62 किलो भार वर्ग में सरोजनी सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जनपद का नाम गौरवान्वित किया। जिला सचिव अरविन्द सिंह, वरिष्ठ प्रशिक्षक शेफाली सिंह ने सभी खिलाड़ियों को अपना अशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से रंगों के महापर्व होली की सभी प्रदेशवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें