Jaunpur News : होली मिलन समारोह से बढ़ता है आपसी सौहार्द : डॉ. सत्यप्रकाश सिंह | Naya Sabera Network

टीडी इंटर कॉलेज में उड़े गुलाल, गले मिलकर दी होली की बधाई

Jaunpur News : Holi Milan celebrations increase mutual harmony : Dr. Satyaprakash Singh | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News : टीडी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह एवं प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह द्वारा गत दिवस होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिले और होली की बधाई दी। समारोह में जमकर अबीर गुलाल उड़े व होली गीतों पर लोग थिरकते नजर आए। शाम को शुरू हुआ होली मिलन समारोह देर रात तक चलता रहा और होली गीत का लोग आनंद उठाते रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि होली मिलन समारोह से आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए जिससे लोगों का एक दूसरे से जुड़ाव होता रहे। 

Jaunpur News : Holi Milan celebrations increase mutual harmony : Dr. Satyaprakash Singh | Naya Sabera Network

आने वाली पीढ़ियों को भी जागरूक होने की जरूरत 

होली मिलन समारोह एक ऐसा समारोह है जिसमें लोग गिला शिकवा भूलाकर एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हैं। यह परंपरा काफी लंबे समय से चली आ रही है, इस परंपरा को जीवंत रखने के लिए प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह ने इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन कर एक नया संदेश देने का प्रयास किया कि जो पुरानी परंपरा है उसमें आज भी मिठास बरकरार है। इस तरह की परंपरा को कायम रखने के लिए आने वाली पीढ़ियों को भी जागरूक होने की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें : Jaunpur News : मतदाता सूची को तैयार कराने में जुटा प्रशासन

Jaunpur News : Holi Milan celebrations increase mutual harmony : Dr. Satyaprakash Singh | Naya Sabera Network

कई प्रतिष्ठित लोग रहे मौजूद

इस मौके पर टीडीपीजी कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य अरूण कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सदस्य दुष्यंत सिंह, प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष बिंद प्रताप सिंह, सदस्य दिनेश सिंह, रविंद्र सिंह, कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह, जयप्रकाश सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष सिंह, प्रधानाचार्य संतोष सिंह, प्रवक्ता मिथिलेश कुमार सिंह, जनार्दन सिंह, राजेश सिंह, अम्बर सिंह, राजीव कुमार सिंह, रमेश चंद्र सिंह, सरिता सिंह, पूर्व प्राचार्य ओपी सिंह, सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार, कमलेश यादव, अभिषेक सिंह, बीएन सिंह, अजय कुमार सिंह, कपिल देव सिंह, अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप सिंह, सदस्य अनिमेष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Jaunpur News : Holi Milan celebrations increase mutual harmony : Dr. Satyaprakash Singh | Naya Sabera Network

Nehru Balodyan Jaunpur



नया सबेरा का चैनल JOIN करें