Jaunpur News: ईद पर भाजपा जिला पंचायत कार्यालय पर स्टाल लगाकर बांटी गई सेवइयां | Naya Sabera Network

Jaunpur News On Eid, vermicelli was distributed by setting up a stall at the BJP District Panchayat office
रामाज्ञा यादव @ नया सवेरा 

जलालपुर, जौनपुर। जलालपुर में भाईचारे और सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश करते हुए भाजपा के जिला पंचायत सदस्य व उद्योग व्यापार मंडल जलालपुर के अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू और उनके छोटे भाई, महिमापुर ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता उर्फ चिंटू ने ईद के अवसर पर एक विशेष पहल की। उन्होंने जलालपुर सरकारी अस्पताल के पास स्थित अपने जिला पंचायत कार्यालय के सामने सेवई वितरण स्टॉल लगाया।

इसे भी पढ़ें: UP News: बलिया के होटल में पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी की मौत | Naya Sabera Network


हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर लिया हिस्सा

ईद की नमाज अदा कर लौट रहे लोगों और राहगीरों को आमंत्रित कर सेवइयां परोसी गईं। इस आयोजन में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर हिस्सा लिया और सेवई का स्वाद चखा, जिससे आपसी सौहार्द और एकता का संदेश और प्रबल हुआ। कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों को सेवइयां पिलाई  गईं। इस आयोजन को सफल बनाने में पवन गुप्ता के साथ साहब लाल, सत्तू, दिलीप आनंद मोदनवाल, अमित गुप्ता, अवधेश मौर्य, गणेश सहित कई सहयोगियों ने अहम भूमिका निभाई।


*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें