Jaunpur News: ग्राइंडर से शटर का ताला काटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा | Naya Sabera Network
फैज अंसारी @ नया सवेरा
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बे में पुराना गोला मोड़ पर स्थित क्वालिटी बेकर्स की दुकान के शटर में लगे ताला को ग्राइंडर कटर से काटने वाले चार आरोपितों के विरुद्ध एक सप्ताह बाद पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुकान का ताला ग्राइंडर कटर से काटने का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। एक सप्ताह पहले दुकान पर मालिकाना हक जताने वाले एक पक्ष के लोग ग्राइंडर कटर लेकर पहुंचे और किरायेदार खुर्शीद को दुकान से बाहर निकालकर शटर में लगे सभी ताले ग्राइंडर कटर से काटकर अपना ताला लगा दिये थे। दुकान के किरायेदार का कहना है कि ताला लगा दिये जाने से उसका दुकान में रखा केक, आइसक्रीम व अन्य खाद्य पदार्थ कई लाख रुपये का नष्ट हो गया। इस संबंध में एसओ फूलचंद पांडेय का कहना है कि किरायेदार खुर्शीद की तहरीर पर मो. अली उर्फ जुकरु, नसीम उर्फ बबलू, अनीस और समीर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
![]() |
विज्ञापन |