Jaunpur News: आदर्श मानस सेवा संस्था ने 30 मेधावी छात्रों को कापी पेन देकर किया सम्मानित | Naya Sabera Network
प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने से उनकी प्रतिभा को निखारने में मिलती है मदद: मुकेश
कृष्णा सिंह @ नया सवेरा
पतरही, जौनपुर। सरस्वती शिशु मंदिर कोपा, पतरही में आदर्श मानस सेवा संस्था के प्रबंधक मुकेश सिंह गेंदी ने वार्षिक परीक्षाफल 2024-25 प्रथम कक्षा से अष्टम कक्षा तक के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 30 मेधावी छात्र-छात्राओं को कापी पेन व अंक पत्र एवं उनके शिक्षकों को पेन देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था के प्रबंधक ने कहा कि प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने से उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें : डीएम समेत चार को हाईकोर्ट का नोटिस
और अधिक मेहनत करें बच्चे : मुकेश
उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ती है और वे अधिक मन लगाकर पढ़ाई करते हैं। बच्चों से कहा कि इस वर्ष जिन बच्चों ने अपना स्थान प्राप्त नहीं किया उनको निराश होने की जरूरत नहीं है, बल्कि और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। आप सभी मेहनत करिए जो अच्छे अंक लाएगा उसको अगली बार मेडल से सम्मानित करेंगे। बता दें कि रंगोली प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अजय कुमार पाण्डेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के उमाशंकर सिंह, सिद्धेश्वर तिवारी, आदर्श मानस सेवा संस्था प्रबंधक मुकेश सिंह गेंदी, शैलेंद्र कुमार चौबे, गोपी विश्वकर्मा, सपना, चन्दना यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |