Jaunpur News : जौनपुर में सड़क हादसा, 4 लोगों की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। संबंधित थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। बताते हैं कि पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव निवासी 35 वर्षीय दुर्गा प्रसाद किसी कार्य से इलाहाबाद गए थे। वहां से वापस लौट रहे थे कि सरोखनपुर के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए एम्बुलेंस बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दुर्गा प्रसाद की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
अनियंत्रित ट्रैक्टर अधेड़ को रौंदते हुए पेड़ से टकराया
खुटहन : स्थानीय क्षेत्र के इमामपुर गांव में मंगलवार को ईंट लादकर जा रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर रिहायशी घर की तरफ घूम गया। खाट पर बैठे अधेड़ को रौंदते हुए आम के पेड़ से टकरा गया। अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आवश्यक लिखापढ़ी के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर सहित चालक को हिरासत में ले लिया गया है। चालक के भी जबड़े में गंभीर चोटें आई हैं। सीएससी पर उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
बताते हैं कि गांव निवासी 50 वर्षीय महेंद्र विश्वकर्मा का खुटहन वाया जौनपुर मार्ग के बगल आवास है जिसके सामने वे खाट बिछाकर बैठे हुए थे। तभी खुटहन की तरफ से ईंट लादकर आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उनके घर की तरफ घूम गया। वे अपने बचाव को कुछ कर पाते कि ट्रैक्टर उन्हें रौंदते हुए आगे पेड़ से टकरा गया। जानकारी होते ही चिकित्सकों की टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां देखते ही महेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। ट्रैक्टर चालक कबिरुद्दीनपुर गांव निवासी राम जियावन के जबड़े में गंभीर चोट आई है।
सड़क हादसे में एक की हुई मौत, दूसरा जख्मी
नेवढ़िया : स्थानीय थाना क्षेत्र के लगधरपुर राजाराम कम्प्यूटराइज्ड धर्मकांटा के पास मंगलवार की शाम करीब साढ़े 3 बजे दो पहिया वाहन पल्सर और अज्ञात चार पहिया वाहन के आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर से पल्सर बाइक सवार गोविन्द गौतम पुत्र शोभनाथ गौतम एवं शशि गौतम पुत्र नंद लाल गौतम गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस और नेवढ़िया पुलिस को दी तो नेवढ़िया पुलिस तत्परता दिखाते तत्काल मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से घायलों को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। चिकित्सकों ने शशि गौतम को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
दो बाइक की टक्कर में युवक की हुई मौत, चार घायल
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज : स्थानीय क्षेत्र के बढौना गांव के समीप मंगलवार दोपहर आमने सामने हुई दो बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बढौना गांव के समीप मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे आमने सामने हुई बाइक भिडंत में एक बाइक पर सवार सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी सोनू शर्मा (24) व उसकी पत्नी प्रियंका (22) व शिवम (24) एवं दूसरी बाइक पर सवार सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर थाना क्षेत्र के मुडिला गांव निवासी फूलचंद (25) व इंद्रजीत (28) गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान शोनू शर्मा की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजते हुए मामले की जांच में जुटी रही।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News