Mumbai News : राहुल एजुकेशन ने किया 12 विशिष्ट महिलाओं का सम्मान | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
भाईंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 12 विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया। इन महिलाओं ने विशेष रूप से अन्य महिलाओं के जीवन को प्रभावित किया है और समाज में अमिट छाप छोड़ी है। इस गरिमामय अवसर पर संयुक्त सचिव श्रीमती कृष्णा तिवारी ने सभी विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त महिलाओं में डॉ. तैजस्विनी भिलारे, राजलक्ष्मी जोशी, डॉ. रुचि भट्ट, सुश्री तसनीम मर्चेंट, डॉ. अलका वालावलकर, डीसीपी पूर्णिमा चौगुले, शेरिन अली,श्रीमती शुभा आर. छापवाला, शीला शर्मा, सुश्री बबीता दास, समावसुरभि सालुंखे तथा एडवोकेट ऋतिका दुबे का समावेश रहा। डॉ. मैथिली उत्सव तिवारी ने आधुनिक महिलाओं के लिए मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को संतुलित करने में सही पोषण के महत्व विषय पर एक विशेष व्याख्यान दिया, जिसे दर्शकों ने अत्यंत सराहा।