कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में इंपा के स्टॉल का भव्य शुभारंभ, भारतीय सिनेमा को मिलेगी वैश्विक पहचान | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
कान (फ्रांस): भारतीय मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इंपा) ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल 2025 (13-24 मई) में अपने स्टॉल की स्थापना कर भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर और मजबूती से प्रस्तुत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इंपा के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने अन्य प्रतिनिधियों के साथ इस स्टॉल का शुभारंभ किया।
पिछले वर्ष की शानदार सफलता के बाद, इस बार भारतीय फिल्म निर्माताओं को और अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से स्टॉल का विस्तार किया गया है। इंपा का यह प्रयास छोटे और मध्यम बजट की फिल्मों के निर्माताओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी फिल्मों का प्रचार करना चाहते हैं लेकिन व्यक्तिगत रूप से स्टॉल स्थापित करने में असमर्थ हैं।
इंपा के इस स्टॉल पर भारतीय फिल्मों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ मार्केट प्रीमियर, विशेष फिल्म लॉन्च, प्रतिनिधि पंजीकरण और नेटवर्किंग इवेंट्स का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल अंतरराष्ट्रीय वितरकों, खरीदारों और फिल्म बाजार के बड़े खिलाड़ियों तक भारतीय फिल्मों की सीधी पहुंच सुनिश्चित करेगी। साथ ही, इंपा अपने सदस्यों को कान फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी सभी औपचारिकताओं में सहायता प्रदान करेगा, जिससे उनका अनुभव सुगम और प्रभावी बन सके।
इसे भी पढ़ें : सांसद कुशवाहा ने किया कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन
इंपा के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने कहा, "कान फिल्म फेस्टिवल सिनेमा के लिए एक वैश्विक केंद्र है, जो बेजोड़ प्रदर्शन और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य भारतीय फिल्म निर्माताओं को इस प्रतिष्ठित मंच तक पहुंचाना है, ताकि उनकी प्रतिभा को वैश्विक पहचान मिल सके।"
इंपा की यह पहल भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देने के साथ-साथ नए अवसरों के द्वार भी खोलेगी। कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में इंपा की भव्य उपस्थिति इस बात को साबित करेगी कि भारतीय सिनेमा अब केवल घरेलू बाजार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
![]() |
विज्ञापन |