Entertainment News : आईफा अवॉर्ड्स में किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने मचाई धूम, जीते 10 अवार्ड | Naya Savera Network

Entertainment News : आईफा अवॉर्ड्स में किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने मचाई धूम, जीते 10 अवार्ड | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। अगर किसी फिल्म की कहानी, निर्देशन और अभिनय को अच्छे से गढ़ा गया हो तो वह फिल्म सर्वश्रेष्ठ होगी। इसका एक अच्छा उदाहरण किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' है। 1 मार्च 2024 को रिलीज हुई 'लापता लेडीज' को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। 

97वें अकादमी पुरस्कार यानी 'ऑस्कर 2025' के लिए भारत की ओर से फिल्म 'लापता लेडीज' का चयन किया गया। इस साल के 'आईफा अवॉर्ड्स 2025' में किरण राव की फिल्म ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीते। समारोह में बॉलीवुड हस्तियों ने शानदार प्रस्तुति दी। 
इसके अलावा महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें फिल्म 'लापता लेडीज' का उत्साह भी देखने को मिला। इस फिल्म ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 10 पुरस्कार जीते। 'लापता लेडीज' ने 'आईफा अवार्ड्स 2025' में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। किरण राव को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी मिला। नितांशी गोयल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।

सर्वश्रेष्ठ फिल्म – द मिसिंग लेडीज
सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री – नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – किरण राव (लापता लेडीज)
सर्वोत्कृष्ट पदार्पण अभिनेत्री – प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता – रवि किशन (लापता लेडीज)
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक – संपत राय (लापता लेडीज)
सर्वोत्कृष्ट गीत – प्रशांत पांडे- सजनी रे (लापता लेडीज)
सर्वोत्कृष्ट एडिटिंग- जबीन मर्चेंट (लापता लेडीज)
सर्वोत्कृष्ट पटकथा- स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
सर्वश्रेष्ठ मौलिक कहानी - बिप्लब गोस्वामी (लापता लेडीज)

आमिर खान फिल्म 'लापता लेडीज' के निर्माण के प्रभारी थे। इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन और सतेंद्र सोनी जैसे कई कलाकार नजर आए। फिल्म 'लापता लेडीज' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। 4 से 5 करोड़ के बजट वाली किरण राव की इस फिल्म ने दुनियाभर में 26.26 करोड़ का कारोबार किया था।


S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें