Jaunpur News : मच्छरों के आतंक से तंग हैं भाई...कभी नहीं होती नाली की सफाई! | Naya Sabera Network

शेर बहादुर यादव @ नया सवेरा

Jaunpur News : सिकरारा। जौनपुर-प्रयागराज मार्ग के किनारे पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियों से भारी तादाद में मच्छरों की फौज निकल रही है, जिससे लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है। शाम होते ही मच्छरों का भारी भरकम झुंड नालियों से निकलकर आसपास बने मकानों, दुकानों में घुस जाते हैं और लोगों का जीना दुश्वार कर देते हैं। बैठते-उठते, खाते-पीते, सोते हर समय यह डंक मारते रहते हैं। उक्त नालियों में कभी भी दवा का छिड़काव नहीं किया जाता है, जिससे मच्छरों की संख्या दिनप्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। 

Jaunpur News : Brothers are fed up with the terror of mosquitoes...drains are never cleaned! | Naya Sabera Network


दिन में भी जारी रहता है मच्छरों का हमला

लोगों के घरों का गंदा पानी, शौचालय का गंदा पानी, इसी नालियों में ही बहता दिखाई देता है, जिसकी वजह से नालियों से भारी दुर्गंध भी निकलती रहती है जबकि समय-समय पर सफाई होने के लिए नालियों के ऊपर ढक्कन भी बनाया गया है, लेकिन विभागीय सफाई कर्मचारी जब आते हैं तो सड़क के किनारे किनारे साफ करके कूड़ा तो उठा लेते हैं, लेकिन नालियों की कभी भी सफाई नहीं करते। मच्छर दिन में भी निकल कर लोगों को डंक मारते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें : Jaunpur News : नगर पंचायत जफराबाद में भारी भ्रष्टाचार!

कराया जाए दवा का छिड़काव

नालियों में इकट्ठा पानी, कूड़ा-करकट बजबजा रहा है लेकिन विभागीय अधिकारी, कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे सड़क के किनारे बसे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। लोगों ने दवा छिड़काव करने की मांग की है और साथ में नालियों की सफाई करवाने की भी मांग की है।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें