Jaunpur News: भाजपाइयों ने सपा सांसद का पुतला फूंककर जताया विरोध | Naya Sabera Network
महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती भाजपा
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर में भाजपाइयों ने सपा सांसद का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुतला लेकर पैदल जमालापुर- बाबतपुर तिराहे पर पहुंच कर जूता चप्पलों से पीटकर पुतले में आग लगाकर जमकर नारेबाजी किया।
सपा सांसद को सदन से बर्खास्त करने की मांग
भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार की दोपहर में समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन का प्रतीकात्मक पुतला लेकर पैदल मार्च करते हुए जमालापुर-बाबतपुर तिराहे पर पहुंचे, जहां पर सपा सांसद के विरोध में जमकर नारेबाजी किया और प्रतीकात्मक पुतले को आग के हवाले कर दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जल रहें पुतले को जूता चप्पलों से जमकर पिटाई किया और अपने आक्रोश को उतारा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि राणा सांगा देश के लिए महापुरुषों में एक थे। उनका अपमान भाजपा सहन नहीं कर सकती हैं। कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद को सदन से बर्खास्त करने की मांग भी किया। प्रदर्शन के दौरान नीरज सिंह, धीरज सिंह, शीतला मौर्य, माधव मोदनवाल, आनंद तिवारी, बारिक यादव सहित काफी लोग शामिल रहे।
![]() |
विज्ञापन |