UP News: देवरिया में बाइक और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, बाइक सवार दो की मौत | Naya Sabera Network
UP News: देवरिया। देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर रविवार की रात में औरा चौरी के समीप बाइक और स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दो की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामलक्षन के रहने वाले सुनील राजभर (45) अपने रिश्तेदार भागलपुर निवासी जितेंद्र राजभर (40 ) के साथ बाइक से गांव जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें : समरस फाउंडेशन ने किया आदर्श प्रधानाध्यापिका किरन सिंह का सम्मान
अभी वह देवरिया - गोरखपुर मार्ग पर औरा चौरी के समीप हुंडई का एजेंसी के पास पहुंचे थे कि, तेजगति से आ रही स्कार्पियो ने ठोकर मार दिया। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस की सहायता से दोनों को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया , जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सदर कोतवाली पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। घटना की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे। दो की मौत से उनके घर को हराम मच गया । इस संबंध में कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवको की मृत्यु हो गई है। शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
![]() |
विज्ञापन |