Bihar News : छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम आयोजित | Naya Savera Network
पटना। राज्य स्तर पर बिहार के सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में वर्ग-3 से वर्ग-8 तक के छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा/मूल्यांकन की शुरुआत बुधवार से की गई। इस क्रम में आलमगंज अवस्थित राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय नरकट घाट, अंचल-गुलजारबाग, पटना में विद्यालय के विज्ञान शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन एवं परीक्षा के नाम से होने वाले मनोवैज्ञानिक भय की समाप्ति हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस इब्तेशाम हुसैन काशिफ ने किया। वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली की शिक्षिका ममता कुमारी, कुमकुम रानी, गजाला नसरीन, कौसर जहां एवं शिक्षक राजेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर वार्षिक परीक्षा/ मूल्यांकन में अच्छे अंक लाने के लिए टिप्स दिए। मौके पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।