Entertainment News: फिल्म सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू, नया वीडियो हुआ वायरल | Naya Sabera Network

Entertainment News Advance booking of the film Sikandar has started, new video goes viral Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

Entertainment News: सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' इन दिनों खूब सुर्खियाँ बटोर रही है। यह फिल्म इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। खास बात यह है कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। पहली बार ये दोनों कलाकार बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई देंगे। 

Entertainment News Advance booking of the film Sikandar has started, new video goes viral Naya Sabera Network

फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। वहीं, अब 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिससे फैंस में भारी उत्साह देखा जा रहा है। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक शानदार सिनेमाई अनुभव लेकर आने वाली है। सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' का नया प्रोमो वीडियो रिलीज हो गया है, जिसमें उनका दमदार और एक्शन से भरपूर अवतार देखने को मिल रहा है। 

Entertainment News Advance booking of the film Sikandar has started, new video goes viral Naya Sabera Network

प्रोमो में सलमान जबरदस्त स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जिससे फैंस का उत्साह चरम पर है। फिल्म के निर्माताओं ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, "अब समय आ गया है! अपनी टिकट बुक करें और इस ईद पर 'सिकंदर' को देखने वाले पहले व्यक्ति बनें।" ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी यह फिल्म 30 मार्च को ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। सलमान खान के फैंस को इस धमाकेदार एक्शन फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।


*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें