Entertainment News : ओटीटी पर रिलीज हुई वरुण धवन की 'बेबी जॉन' | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों से सजी फिल्म 'बेबी जॉन' बीते साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी। 180 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 39.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हालांकि, अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है, जिससे इसे नया दर्शक वर्ग मिलने की उम्मीद है। अगर आपने सिनेमाघरों में यह एक्शन-थ्रिलर मिस कर दी थी, तो अब अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 'बेबी जॉन' अब अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। जो दर्शक इस एक्शन-थ्रिलर को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए, वे अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। बता दें कि 'बेबी जॉन' का निर्देशन कलीस ने किया है, जबकि इस फिल्म को एटली ने प्रोड्यूस किया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
We're now on WhatsApp. Click to join.
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment
Entertainment News
Local News
Naya Savera
New Delhi