Varanasi News : ब्रह्मा घाट पर पक्षियों को बेचने वाले को वन विभाग ने किया गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। ब्रह्मा घाट के पास से वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित पक्षियों का अवैध व्यापार करते हुए एक शातिर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से प्रतिबन्धित प्रजातियों के पक्षियों में 37 लालमुनिया, 2 लाल सर तोता व दो भारतीय देशी तोता बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी रवि आलम चंदौली के चकिया थाना अंतर्गत सिकंदरपुर का रहने वाला है।
वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ कर हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। इस धारा के अंतर्गत 3 से सात वर्ष की सजा का प्रावधान है। आरोपी की गिरफ़्तारी में शामिल टीम में राजकुमार गौतम, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी तथा अनिल कुमार श्रीवास्तव, वन दरोगा व अन्य स्टाफ शामिल रहे। वन विभाग ने लोगों से अपील किया है कि प्रतिबन्धित पक्षियों को ना खरीदें व प्रतिबन्धित प्रजातियों के अवैध पक्षियों के व्यापार व खरीद / फरोख्त की जानकारी विभाग को दें।