Varanasi News : प्रयागराज से वाराणसी आ रही बस गड्ढे में पलटी, कई घायल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। प्रयागराज से वाराणसी आ रही बस गंगापुर के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। प्रयागराज से 40 यात्रियों को लेकर बस वाराणसी आ रही थी। लोगों ने बताया कि गंगापुर के पास अचानक चालक को झपकी आ गई। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बस निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। 12 घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाबत बताया जा रहा है कि चालक को झपक आ गई थी। बस पलटने के बाद अन्य यात्री भी घायल हुए हैं, जिन्हें हल्की चोट लगी थी। पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी रही।