UP News : कच्ची शराब संग एक आरोपी गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चौबेपुर पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 40 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर चौबेपुर पुलिस और आबकारी टीम ने रेलवे स्टेशन कादीपुर के प्लेटफार्म नंबर-02 के पास छापेमारी कर आरोपी खुर्शीद आलम (52) पुत्र मोहम्मद अजीज उल्ला, निवासी कौआपुर, थाना चौबेपुर, वाराणसी को गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से 40 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद की गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना चौबेपुर में मुकदमा संख्या- 0117/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी की गिरफ़्तारी में चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा, एसआई कमल सिंह यादव, एसआई शिवप्रकाश वर्मा, आबकारी निरीक्षक रमेश यादव, आबकारी सिपाही सुधीर कुमार सिंह और शिवानंद सरोज की अहम भूमिका रही।