UP News : स्ट्रॉन्ग रूम की 24 घंटे होगी ऑनलाइन निगरानी | Naya Savera Network
- कल से शुरू यूपी बोर्ड परीक्षा,QR कोड वाली मिलेगी आंसर शीट
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा कल से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस बार परीक्षा में सुरक्षा की दृष्टि से क्यूआर कोड वाली आंसर शीट छात्र-छात्राओं को दी जायेगी। 12 दिन तक चलने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रदेश भर में कुल 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 306 परीक्षा केन्द्र अति संवेदनशील कैटेगरी में रखें गए हैं। जबकि 692 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील की कैटेगरी में रखा गया है। बोर्ड परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स में बढ़ते स्ट्रेस को लेकर सभी केंद्रों हेल्थ एंड काउंसिलिंग की सुविधा भी मुहैया कराने के निर्देश दिए गए है।
सीएम योगी के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार की सुविधा मिलेगी। इसके तहत प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्वास्थ्य किट और प्राथमिक चिकित्सा उपकरण की व्यवस्था की गई है। साथ ही मेडिकल स्टाफ और प्राथमिक चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान कर सकें। परीक्षा अवधि के दौरान प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रशिक्षित मनोचिकित्सक उपलब्ध होंगे, जो परीक्षार्थियों को तनाव, चिंता और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कहा जा रहा हैं कि ये कदम न केवल विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति को संतुलित करेगा, बल्कि उन्हें परीक्षा के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने में भी सहायता करेगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि समय-समय पर होने वाले परामर्श सत्रों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनकी चिंताओं का समाधान हो सकेगा। इसके अलावा महिला परीक्षार्थियों के लिए विशेष हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई है। बोर्ड परीक्षा को लेकर कुछ जिलों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा किया गया हैं। इन जिलों पर एसटीएफ और एलआईयू की विशेष निगरानी रहेगी। इन जिलों में आगरा, मथुरा, बागपत,अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया और गोंडा शामिल हैं।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News