UP News : पति ने फरसे से पत्नी का गला काटकर उतारा मौत के घाट | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के रावल गांव में एक सनकी पति ने मामूली विवाद पर पत्नी काे फरसा से काटकर निर्मम हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा। शनिवार की शाम टड़ियावां थानाक्षेत्र के रावल गांव में पति ज्ञानेंद्र ने अपनी पत्नी 24 वर्षीय कीर्ति की फरसे से गला पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारे पति को हिरासत में ले लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र के अनुसार कीर्ति की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। मायका थानाक्षेत्र के ही लहराई गांव में है। विवाहिता के पिता का नाम सूरज प्रसाद है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है। घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।