UP News : डीएम ने किया कछला घाट व मंदिरों का निरीक्षण | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार को आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत कछला घाट का निरीक्षण कर वहां सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। वहीं उन्होंने बिरूआ बाड़ी मंदिर, नगला मंदिर व गौरीशंकर मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने व सजग होकर कार्य करने के लिए कहा जिलाधिकारी ने आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर कछला घाट में सुरक्षा आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने बिरूआ बाड़ी मंदिर, नगला मंदिर व गौरी शंकर मंदिर में की गई व्यवस्थाओं का मुआयना किया। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा सकुशल रूप से पर्व का आयोजन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।