UP News : चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर दी श्रद्धांजलि | Naya Savera Network
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद के बलिदान दिवस श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद को आजादी की लड़ाई का सबसे बड़ा योद्धा बताया। डीडी पुरम शहीद स्मारक पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि चंद्र शेखर आजाद की बहादुरी, निष्ठा और देश प्रेम से प्रेरणा लें। मुख्य वक्ता रणजीत पाँचाले ने भी उनकी देश के प्रति कड़ी प्रतिबद्धता और बहादुरी के बारे में विचार रखे। मोमबत्ती प्रज्ज्वलित करके चंद्र शेखर आजाद को सैकड़ों उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
साहित्यकार रमेश गौतम और सुरेश बाबू मिश्रा ने भी आजाद को वीर योद्धा बताया।उपस्थित लोगों में प्रदीप मधवार, जितेंद्र सक्सेना, प्रीति सक्सेना, निर्भय सक्सेना, सुधीर मोहन, मीरा मोहन, कमल भाटिया, संध्या, प्रकाश चंद्र सक्सेना, बिपिन गर्ग, गंगा राम पाल, इं. के. बी. अग्रवाल, अरुणा सिन्हा, सुनील कुमार शर्मा, इन्द्र देव त्रिवेदी, इं. डी. डी. शर्मा, ए. एल. गुप्ता, जसवंत सिंह भाकुनी, कैप्टन नव रत्न सिंह, विशाल शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।