UP News : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, परिजनों में कोहराम | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

बिजनौर। नहटौर में कोतवाली देहात मार्ग पर पाल इंस्टीट्यूट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आपको बता दें कि गांव सीकरी बुजुर्ग निवासी 20 वर्षीय शाकिर पुत्र मुजाहिद गांव के ही अपने दोस्त 22 वर्षीय दीपक पुत्र सर्वेश के साथ सोमवार को सांयकाल करीब सात बजे बाइक द्वारा नहटौर से घर जा रहे थे। कोतवाली देहात मार्ग पर पाल इंस्टीट्यूट के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने राहगीरों की मदद से सीएचसी नहटौर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकरी मिलने पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। दोनों युवकों के शव देखने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शवों को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। कोतवाल धीरज सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौत हो गयी है। जिनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है।परिजनों कि तरफ से तहरीर मिलने पर आगे कि कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।




*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें