UP News : वरिष्ठ आईपीएस अजय राज शर्मा का निधन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एफटीएफ के नींव के पत्थर रहे वरिष्ठ आईपीएस अजय राज शर्मा का नोएडा में निधन हो गया। वर्ष 1966 बैच के आईपीएस अजय राज शर्मा लम्बे समय से बीमार थे। उनकी उम्र 80 वर्ष के करीब थी।उत्तर प्रदेश में कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला के एनकाउंटर के लिए बनायी गयी एफटीएफ टीम को वरिष्ठ आईपीएस अजय राज का नेतृत्व मिला था। इसके अलावा प्रदेश के तमाम नामचीन डकैतों एवं अपराधियों का भी अजय राज के नेतृत्व में एनकाउंटर किया गया था। उप्र के मिर्जापुर जनपद के मूल निवासी वरिष्ठ आईपीएस अजय राज शर्मा ने ग्रेजुएशन की शिक्षा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ली थी और आईपीएस बनने के बाद उनके कार्यकाल को बेहतरीन कार्यकाल के रूप में जाना जाता है। आजकल अजय राज नये आईपीएस को तकनीकी ज्ञान दिया करते थे।