UP News : दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, चालक समेत दो जिंदा जले | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में सोमवार देर रात दो ट्रको की आमने सामने भिड़ंत के बाद लगी आग की चपेट में आने से दोनो ट्रक के चालकों समेत तीन की जिंदा जलकर मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक ट्रक महोबा जिले के कबरई से गिट्टी लादकर लखनऊ जा रहा था जबकि दूसरा ट्रक गिट्टी भरकर कानपर से कबरई जा रहा था। मौदहा क्षेत्र के परछा गांव के पास दोनो ट्रको की भिंडत हो गयी। इस हादसे में चालक पंकज (28) निवासी सिधैली जिला सीतापुर व दूसरे ट्रक का चालक कुवर सिंह(22) ग्राम उलरापुर थाना हसनगंज उन्नाव की जलकर मौके पर मौत हो गयी जबकि एक अन्य कपिल (22) की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
इस हादसे में खलासी अनिल ग्राम सिधौली सीतापुर व विकास निवासी उन्नाव गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हे सीएचसी मौदहा में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। दोनो ट्रकों की आग को दमकल की मदद से बुझाया जा चुका है। हालांकि हादसे के कारण कानपुर महोबा मार्ग पर काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा।