UP News : मप्र सीमा पर यात्री बस पलटी, छह सवारियां घायल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
झांसी। झांसी- मऊरानीपुर राजमार्ग पर मध्य प्रदेश सीमा के समीप यात्री बस राहगीरों को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे पलट गई। जिससे बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर सभी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मंगलवार की सुबह तड़के झांसी से मऊरानीपुर की ओर जा रही बस एमपी 36 पी 0249 जैसे ही झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित भगवंतपुरा से निकलकर मध्य प्रदेश के बॉर्डर के नाराई चौकी पहुंची। तभी सामने से आ रहे राहगीरों को बचाने के प्रयास में मोड़ पर ही बस पलट कर खाई में जा गिरी। जिससे बस में सवार धन्नू, पार्वती, बसंती, कुसुम निवासी मध्य प्रदेश के लिधौरा जिला टीकमगढ़ ओर मोहन तथा सपना निवासी जतारा घायल हो गए। सूचना मिलते ही सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों को पास के अस्पताल भिजवा कर उपचार कराया। सदर बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 लोगों को हल्की चोट आई है। सभी का इलाज करवा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।