Jaunpur News : जलभराव से परेशान थे यहां के लोग, जानिए प्रशासक ने क्या किया? | Naya Savera Network
विपिन मौर्य
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मुख्य बाजार को राष्ट्रीय हाईवे से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग सिन्हा रोड बीते 3 वर्षों से चलने फिरने योग्य नहीं रह गया था। कारण था सड़क पर कुछ दूरी तक हमेशा जलभराव का बना रहना। नाली और नालियों का गंदा पानी सड़क पर तब तक नहीं निकल पाता था जब तक सफाई नहीं होती थी। हालत यह थी कि कई कई दिनों तक पानी नहीं निकलने से बेहद गंदा बदबूदार पानी संक्रमित होने के कगार पर पहुंच जाता था।
बीते दिनों मजिस्ट्रेट और नॉन-न्यू प्रशासक नगर पंचायत कुमार सौरभ ने इस सड़क का स्वर्ण निरीक्षण किया था जहां उन्होंने पाया था कि लोगों ने नालों पर घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनाकर कब्जा कर लिया है जिसे पैमाइश उपरांत उन्होंने अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया था। प्रशासक नियुक्त होते ही उन्होंने सबसे पहले सिन्हा रोड का अपना वादा पूरा किया और आज से सिन्हा रोड पर काम शुरू हो गया है जिसे लेकर मोहल्ले वासियों में हर्ष व्याप्त है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और प्रशासक के इस कार्य की अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा, सभासद औन मोहम्मद, अनिल गुप्ता, भाजपा नेत्री रितू पटेल, माया देवी, रोहित गुप्ता, रूपेश जायसवाल, अनिल गुप्ता, इजहार अहमद, मोहम्मद अशरफ सहित अन्य ने सराहना किया। साथ ही कहा कि प्रशासक ने जनता के हित में त्वरित कार्यवाही की है। आग्रह किया कि जिन लोगों ने नालों पर अतिक्रमण कर रखा है, उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाय।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News