UP News : ट्रांसफॉर्मर व विद्युत तार चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, गोली लगी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने वृहस्पतिवार की अपराह्न: शातिर ट्रांसफॉर्मर व विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।अभियुक्तगणों के विरुद्ध अर्न्तजनपदीय विभिन्न थानों में गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं। अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि जनपद के थाना सिरसागंज व शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत विद्युत तार व ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी। इस संबंध में अवर अभियंताओं द्वारा 9 व 28 जनवरी एवं 22 फरवरी को मुकदमे भी दर्ज कराए गए थे। पुलिस टीमें लगातार इन शातिर चोरों की तलाश में जुटी थी।उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी शिकोहाबाद प्रदीप कुमार को वृहस्पतिवार की अपराह्न: सूचना मिली कि मदनपुर-सिरसागंज की ओर से एक मैक्स पिकअप में ट्रांसफॉर्मर व विद्युत तार चोरी करने वाला गिरोह असुआ जंगल की ओर सक्रिय है और उनके पास अवैध हथियार भी हैं। सूचना पर थाना प्रभारी शिकोहाबाद ने तत्काल पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की तो पिकअप सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में 3 संदिग्ध व्यक्तियों के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गये।