UP News : बरेली में ऑल इंडिया डॉग शो होगा 23 फरवरी को | Naya Savera Network
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। ऑल इंडिया डॉग शो 23 फरवरी 2025 को भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान (आई वी आर आई) के मैदान में होगा जिसमें देश- विदेशी 40 नस्लों के श्वान जुटेंगे। इस डॉग शो का आयोजन रूहेलखंड कैनल क्लब करेगा। क्लब के अध्यक्ष डॉ अभिजीत पांवड़े ने पत्रकारों को बताया कि डॉग शो में देसी- विदेशी नस्ल के कुत्तों की प्रदर्शनी भी लगेगी। अब तक लगभग 60 इंट्री हो चुकी हैं। करीब 200 इंट्री होने की संभावना है।
जजों द्वारा चुने गए श्वान को बेस्ट इंडियन डॉग के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। जिसमें ट्रॉफी व प्रमाण पत्र दिया जायेगा। डॉग शो में देशी व प्रतिबंधित नस्ल के श्वान भी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में वही श्वान भाग ले सकेंगे जिनको सुरक्षा चिप लगी हुई होगी। निर्णायक मंडल में कैनाइन जज कानपुर और अमृतसर से आयेंगे। पंजीकरण के लिए डा. डी के टंडन के मोबाइल नंबर 9837038904, डॉ. अभय तिलक के मोबाइल नंबर 9837066113 पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर अमित यादव, संदीप वी. नक्षत्र, अभिजीत पावड़े, अभय तिलक, राकेश भंडारी, डा. डी के टंडन, पवन भंडारी मौजूद रहे।