Thane News : रबड़ उद्योग के लिए छात्रों को किया गया प्रेरित | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। ठाणे स्थित भारतीय रबड़ सामग्री अनुसंधान संस्थान (आईआरएमआरआई) में डीआरटी के ए.ई. कलसेकर डिग्री कॉलेज, मुंबई, रसायन विज्ञान विभाग के 50 स्नातक छात्रों ने एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण दौरा किया। द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों ने आईआरएमआरआई के अत्याधुनिक विभागों का निरीक्षण किया। संस्थान के विशेषज्ञ संकायों ने प्रत्येक इकाई के पूरे कार्य चक्र के बारे में बताया। आईआरएमआरआई के वरिष्ठ सहायक निदेशक, डॉ. उत्पल बसुली और मानव संसाधन प्रबंधक किरण शेट्टी ने छात्रों को रबड़ उद्योग में अवसरों का पता लगाने के लिए प्रेरित किया।